MP News : विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, 5 फरवरी को 7900 मेधावी बच्चों को सीएम डॉ मोहन यादव देंगे ई स्कूटी

प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।

Atul Saxena
Published on -

MP News : जापान दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जल्दी ही मेधावी बच्चों को ई स्कूटी दी जाएगी और आज सरकार ने इसकी तारीख की घोषणा भी कर दी, मुख्यमंत्री डॉ यादव कल 5 फरवरी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ई स्कूटी प्रदान करेंगे

जापान दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसी महीने होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में जुट गए है साथ ही वे उन योजनाओं की और विभागीय कार्यों की समीक्षा भी कर रहे है जिनकी रफ़्तार उनके दौरे के कारण थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन सीएम ने लौटते ही इन सबकी स्पीड बढ़ा दी है।

MP

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम 

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 फरवरी बुधवार को प्रात: 11 बजे राजधानी  भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 बच्चों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह एवं जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी उपस्थित रहेंगे।

12वीं बोर्ड परीक्षा में मैरिट में आने वाले विद्यार्थी को मिलता है योजना का लाभ 

बता दें प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है।

7 हजार 900 विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क ई-स्कूटी

शिक्षा विभाग के मुताबिक  शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय विद्यालय के किसी भी संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले करीब 7 हजार 900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरित की जायेगी। कार्यक्रम का ईलेक्ट्रॉनिक चैनल के माध्यम सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News