MP News : मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (CM Jan Seva Abhiyan) कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में है, राज्य स्तरीय कार्यक्रम 3 फरवरी को विदिशा में आयोजित किया जायेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की, उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)ने कहा कि किसान कल्याण योजना की राशि 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी 80 लाख किसानों का प्री-रजिस्ट्रेशन हो। साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) में स्वीकृति-पत्रों का वितरण होगा।
लाडली बहना योजना की जानकरी भी दी जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि डालने के साथ ही लाड़ली बहना योजना की जानकारी भी दी जाएगी। यह कार्यक्रम प्रदेश में रीवा संभाग को छोड़ कर होगा। जिलों के कलेक्टर गाँव-गाँव में किसानों को एकत्रित करें। हर गाँव में कार्यक्रम सुना जाए।
यातायात व्यवस्था के लिए सीएम ने दिए निर्देश
सीएम शिवराज ने कहा कि विदिशा में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए और कार्यक्रम व्यवस्थित हो। कार्यक्रम की बेहतर तैयारियां की जाएं। समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर वर्चुअली शामिल हुए।