आश्वासन के बाद महापंचायत में नहीं बुलाए जाने से नाराज़ अतिथि व्याख्याता अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर

Avatar
Published on -

BHOPAL  NEWS : मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव का साल है और यही वजह है कि सरकार आए दिन संविदा हो या फिर नियमित कर्मचारी सभी को  कोई न कोई सौगात दे रही है, लेकिन वही शिक्षा विभाग के पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में कई वर्षों से  लेक्चर में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की नाराजगी सामने आई है, दरअसल  न अतिथि व्याख्याताओं ने मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधियों को जिलों में क्षेत्रीय दौरों और जन दर्शन यात्रा के दौरान अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद इन्हे भी आश्वासन दिया गया था की जल्द ही इनकी महापंचायत बुलाकर सरकार इनकी मांगों पर विचार करेंगी, इसके साथ ही अतिथि व्याख्याताओं को 12 माह फिक्स मानदेय, 65 वर्ष स्थायित्व की घोषणा हेतु आश्वासन दिया गया था लेकिन अब यह अतिथि व्याख्याता नाराज है इनकी माने तो अब तक इनकी महापंचायत नहीं बुलाई गई। जबकि हर बार इन्हे आश्वसन दिया गया। आश्वासन के बाद महापंचायत में नहीं बुलाए जाने से नाराज़ अतिथि व्याख्याता अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गए है।

हर बार मिला आश्वासन 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj