आश्वासन के बाद महापंचायत में नहीं बुलाए जाने से नाराज़ अतिथि व्याख्याता अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर

Published on -

BHOPAL  NEWS : मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव का साल है और यही वजह है कि सरकार आए दिन संविदा हो या फिर नियमित कर्मचारी सभी को  कोई न कोई सौगात दे रही है, लेकिन वही शिक्षा विभाग के पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में कई वर्षों से  लेक्चर में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की नाराजगी सामने आई है, दरअसल  न अतिथि व्याख्याताओं ने मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधियों को जिलों में क्षेत्रीय दौरों और जन दर्शन यात्रा के दौरान अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद इन्हे भी आश्वासन दिया गया था की जल्द ही इनकी महापंचायत बुलाकर सरकार इनकी मांगों पर विचार करेंगी, इसके साथ ही अतिथि व्याख्याताओं को 12 माह फिक्स मानदेय, 65 वर्ष स्थायित्व की घोषणा हेतु आश्वासन दिया गया था लेकिन अब यह अतिथि व्याख्याता नाराज है इनकी माने तो अब तक इनकी महापंचायत नहीं बुलाई गई। जबकि हर बार इन्हे आश्वसन दिया गया। आश्वासन के बाद महापंचायत में नहीं बुलाए जाने से नाराज़ अतिथि व्याख्याता अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गए है।

हर बार मिला आश्वासन 

अतिथि व्याख्याताओं का आरोप है कि  विभागीय अधिकारियों द्वारा महापंचायत के लिए कोई भी सकारात्मक सूचना नहींदी गई,  22 अगस्त 2023 को भोपाल में तिरंगा यात्रा एवं . मुख्यमंत्री को राखी भेंट कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि मंडल की विभागीय मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी मुलाकात के दौरान इन्हे आश्वसन दिया था कि जल्द उनकी मांग पूरी की जाएगी, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने  तकनीकी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को 400रू कालखंड में कार्यरत पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग अतिथि व्याख्याताओं को 12 माह फिक्स मानदेय के लिए 8 वार नोटशीट लिखी है। मौके पर मंत्री के द्वारा पुनः 7 दिवस में 12 माह फिक्स मानदेय और डीटीई पोर्टल पर नाम सार्वजनिक कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था।लेकिन उसके बावजूद बात नहीं बनी।

हड़ताल का लिया फैसला 

अब 7 दिवस की अवधि समाप्त होने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश के शास. पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में 400रु प्रति कालखंड मानदेय पर कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को महापंचायत में नही बुलाए जानें के आदेश के विरोध में आगामी विभागीय आदेेश जारी होने तक अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पर आदेश जारी नहीं होने तक जाने का निर्णय लिया है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News