पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर BJP युवा मोर्चा का ऐलान, सड़क पर विरोध जताने का जारी किया फरमान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया, जिसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया, लेकिन अब दामों में कमी के बावजूद पेट्रोल डीजल को लेकर राजनीति शुरू हो गई है और मुद्दा इस बात का है कि केंद्र सरकार के दामों में कमी के बाद गैर भाजपा शासित प्रदेशों में वैट में कमी न किए जाने के चलते कम पेट्रोल डीजल के दामों में ज्यादा कमी नहीं आई है जिसे लेकर अब भाजपा युवा मोर्चा विरोध करने सड़क पर उतरेगा, मध्यप्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव पंवार ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें… MP : हाई कोर्ट का बड़ा एक्शन, नियुक्ति करने वाली एजेंसी पर लगाया जुर्माना, भर्ती घोटाले पर बड़ी अपडेट

भाजपा युवा मोर्चा का आरोप है कि केंद्र सरकार के एक्साइज़ ड्यूटी कम करने के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आई है लेकिन वही कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल में लगाया जा रहा वैट काम नहीं किया गया है इसका खामियाजा इन राज्यों के उपभोक्ताओ को उठाना पड़ रहा है ऐसे में अगर अगले 24 घंटे में इन राज्यों में वैट कम कर पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की जाती है तो युवा मोर्चा इन प्रदेशों में विरोध प्रदर्शन करेंगा। युवा मोर्चा ने गैर भाजपा शासित राज्यों में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है, उन्होंने सोनिया गांधी से मांग की है वह कांग्रेस शासित प्रदेशों में पेट्रोल डीजल पर लगाए जा रहे वैट को कम करने के निर्देश दे, अन्यथा गैर भाजपा शासित राज्यों में युवा मोर्चा प्रदर्शन करेंगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur