छात्रों को ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

Published on -

भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छात्रों को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर अपराध��� को दबोचा है। बदमाश रायसेन रोड पर रहने वाले छात्रों को ब्राउन शुगर खपाने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 110 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वह ड्रग कहां से लेकर आता था, इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। 

पुलिस के अनुसार सूर्यकांत पाटिल पिता गंभीर पाटिल राजहर्ष कॉलोनी कोलार पुराना बदमाश है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कल दोपहर को डेढ़ बजे आरोपी को संदिग्ध हालातों में घूमते होटल सिलवर इन के सामने रायसेन रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी में पेंट की जेब से एक पैकेट में रखी 110 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। थाने लाकर आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह ब्राउन शुगर रायसेन रोड पर रहने वाले छात्रों को खपाता है। कॉलेज छात्रों को नशे का आदी बनाया जा रहा है। कई बहारी छात्र उसके पुराने कस्टमर हैं। आरोपी ब्राउन शुगर कहां से लाता था इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके आधार पर उसके अन्य साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी का पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही है। 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News