5 बजते ही नरोत्तम ने बजाया शंख, बोले-देशभर में गया एक अलग संदेश

भोपाल। पीएम मोदी की अपील पर आज देशभर में जनता कर्फ्यू रखा गया और शाम पांच बजते ही तालियां, थालियां और शंख बजाकर कोरोना को दूर भगाने की कोशिश की गई। राजधानी भोपाल में भी पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम ने शंख बजाकर मोदी के निर्देश का पालन किया। नरोत्तम ने कहा कि यह एक वैश्विक महामारी है।पीएम ने इसकी कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह अपील की थी लॉक डाउन की और उसका जो वैशेविक संदेश गया है वो अभूतपूर्व है। हमारे प्रधानमंत्री की बात की स्वीकार्यता और उनकी जागरूकता ने  देश में एक अलग तरह का सुरक्षात्मक वातारवण निर्मित हुआ है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी और जो अन्य कर्मचारी हैं जो सड़कों पर रहे, उनका आभार व्यक्त करने के लिये, उनका नमन अभिनंदन करने के लिये प्रतीक रूप में शंखनाद किया है। हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान तो रखें ही, लेकिन जो हमारे लिये अपने स्वास्थ्य सुरक्षा तो दांव पर लगा रहे हैं उनका आभार व्यक्त करें यही हमारी संस्कृति  है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News