बालमपुर हादसा : पंचायत सचिव निलंबित, सरपंच को भी धारा 40 में नोटिस जारी

BHOPAL NEWS : बालमपुर में मिट्टी धसने से हुई घटना की प्रारंभिक जांच के बाद पंचायत सचिव निलंबित कर दिया गया है वही सरपंच को भी धारा 40 में नोटिस जारी किया गया, यह कार्रवाई भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर की गई है, पंचायत सचिव को लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है गौरतलब है कि बालमपुर शासकीय तालाब में भू स्खलन की घटना हुई है, वही सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को भी निर्देश जारी कि उनके क्षेत्र में पटवारी और पंचायत सचिव से लगातार सर्वे कराए और खदानों के साथ तालाब, नालों के आसपास भी कही खुदाई या गहरीकरण का काम चल रहा हो तो उसके लिए सुरक्षा के भी इंतजाम भी किए जाए।

यह थी घटना 

भोपाल में शनिवार सुबह मिट्‌टी धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, चार महिलाओं को बचा लिया गया। ये सभी महिलाएं घर पोतने के लिए तालाब किनारे खुदाई कर रही थीं, तभी पीली मिट्‌टी का ढेर उनके ऊपर आ गिरा। घटना सूखी सेवनियां इलाके के बालमपुर गांव की है।सूचना मिलने के दो घंटे के अंदर पुलिस और SDERF की टीम ने चार महिलाओं को रेस्क्यू कर लिया। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। मृतक महिलाओं के नाम फिरोजा बी (35) पत्नी अफजल और पिंकी आदिवासी (16) पुत्री गुड्‌डू आदिवासी बताए गए हैं। दोनों ही बालमपुर की रहने वाली हैं। महिलाएं इस तालाब के किनारे से पीली मिट्‌टी खोद रही थीं, तभी अचानक से मिट्‌टी का बड़ा ढेर उनके ऊपर गिर गया। 6 महिलाएं दब गईं। 2 को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि महिलाएं 7 से 8 फीट तक गहरा गड्‌ढा खोद चुकी थीं। इसके बाद दो महिलाएं गड्‌ढे में उतरकर गीली मिट्‌टी खोदने लगीं। वे गीली मिट्‌टी खोद-खोदकर ऊपर खड़ी महिलाओं को देती जा रही थीं। गड्‌ढा खोखला हो चुका था और भरभराकर इसकी मिट्‌टी ढह गई। ऊपर खड़ी महिलाएं भी नीचे आ गिरीं और ऊपर से मिट्‌टी का मलबा।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News