उपचुनाव से पहले ‘अपनों’ को साधने में जुटी भाजपा, नाराज नेताओं पर कांग्रेस की नजर

भोपाल| कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-Elelction) के लिए सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है| भाजपा (BJP) ने 24 सीटों के लिए उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए असंतुष्ट नेताओं के साथ बातचीत शुरू कर दी है। पिछले दिनों हुए सियासी घटनाक्रम का असर भाजपा में भी हुआ है और कुछ नेता अपनी राजनीति को संकट में देख नाराज चल रहे हैं| जिनकों मानाने की पहल की जा रही है| वहीं कांग्रेस (Congress) भी ऐसे नेताओं पर नजर रख रही है| उपचुनाव से पहले अपने पाले में लाने की कोशिश की जा रही है|

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने नाराज नेताओं को उपचुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए काम करने और कांग्रेस के जाल में न पड़ने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनूप मिश्रा, दीपक जोशी, राकेश शुक्ला, पारुल साहू, सुधीर यादव, रुस्तम सिंह, लाल सिंह आर्य, केएल अग्रवाल, मुकेश चतुर्वेदी, सतीश सिकरवार, माया सिंह, जयभान सिंह पवैया, शिवमंगल सिंह तोमर, अशोक अर्गल, गौरीशंकर सेजवार, माया , रामलाल रौतेल, राधेश्याम पाटीदार और अन्य नेताओं को संदेश दिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News