भिंड-राजीनामे के लिये तैयार नहीं हुई दुष्कर्म पीड़िता तो दबंगों ने फूंक दिया घर, SP को नोटिस जारी

पीड़िता ने न्यायालय से बाहर राजीनामें से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने परिवार को लाठी-डंडे से मारपीट की और पीडिता के घर में तोड़-फोड़ कर पीडिता के घर में आग लगा दी। आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से भी मारने की धमकी दी। 

BHOPAL NEWS : भिंड जिले के गोरमी थानाक्षेत्र के आरोली में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों के साथ दर्जनभर लोगों द्वारा पीड़िता के ऊपर राजीनामे का दवाब डालने का मामला सामने आया है। राजीनामा न करने पर आरोपियों ने उसका घर जला दिया।

पहले की पिटाई 

पीड़िता ने न्यायालय से बाहर राजीनामें से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने परिवार के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की और पीड़िता के घर में तोड़-फोड़ कर  घर में आग लगा दी। आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से भी मारने की धमकी दी।

MP

आयोग ने जारी किया नोटिस 

मामले में संज्ञान लेकर मध्योप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, भिंड से मामले की जांच कराकर दोषी व्यंक्तियों के विरूद्व की गई कार्यवाही एवं पीडिता और उसके परिवार की सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News