मप्र से बाहर के हैं ज्वैलर्स के ड्रायवर को गोली मारने वाले बदमाश

Published on -

भोपाल। कोतवाली इलाके में शनिवार की रात अग्रवाल ज्वैलर्स के मालिक जय मोहन अग्रवाल के ड्रायवर अब्दुल रहमान को गोली मारने और उसके हाथ में मौजूद बैग झपटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बीते सोमवार को हुई इस वारदात के पीछे पुलिस को ओडिशा और महाराष्ट्र के युवकों का हाथ होने की पुख्ता जानकारी मिली है। पुलिस सूत्रों का यहां तक कहना है कि इनमें से दो छात्र हैं। तीनों के एहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द पुलिस पूरे मामले का पर्दाफाश कर सकती है। पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की घेराबंदी में जुटी हैं। वहीं पुलिस हिरासत में आए मुख्य संदेही से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। भोपाल में आरोपियों की मदद करने वाले लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News