भोपाल कमिश्नर का एक्शन, गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारी और विक्रेता निलंबित

Published on -
mp news निलंबित

BHOPAL-Commissioner’s Action : भोपाल कमिश्नर मालसिंह भयड़िया के निरीक्षण के दूसरे दिन कार्रवाई की गाज मां हरसिद्धी वेयर हाउस धमर्रा के गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारी एवं विक्रेता बृजेश कुशवाह के ऊपर गिरी है, दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसका आदेश शनिवार को जारी किया गया, हालांकि कमिश्नर ने शुक्रवार को यहाँ का दौरा किया था उन्हे यहाँ अनियमितता मिली थी, इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान केंद्र स्तर पर नियुक्त केंद्र प्रभारी बृजेश कुशवाहा द्वारा निर्धारित खरीदी केंद्र के मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसके चलते कमिश्नर ने निर्देश दिए थे कि संबंधित केंद्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

एक दिन पहले भी की थी कार्रवाई 
गौरतलब है कि भोपाल कमिश्नर ने शुक्रवार को भोपाल, विदिशा और रायसेन के गेहूं खरीदी केंद्रों ए दौरे किए थे यहाँ मिली गड़बड़ी के चलते विदिशा के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खामखेड़ा के सहायक समिति प्रबंधक राजेंद्र सिंह बघेल को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही भोपाल मालसिंह भयड़िया ने दो समिति प्रबंधक को निलंबित और सलग्न वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए थे।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News