भोपाल : पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच लाए गए युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

indore news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में उस वक़्त हड़कंप मच गय जब पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कुछ युवकों के आपसी विवाद के बाद घायल युवक को पुलिस क्राइम ब्रांच लाई थी, लेकिन युवक से पूछताछ होती उससे पहले ही उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच की सिफारिश की जा रही है। उधर इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना के बारे में पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रहे है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : कांग्रेस प्रदेश संगठन में बदलाव, 52 जिलों के प्रभारी नियुक्त

बताया जा रहा है कि खजूरी सड़क थाना इलाके के एक गांव में बुधवार को कुछ युवकों का गांव के लोगों से झगड़ा हुआ था। मारपीट के दौरान करीब 35 साल का युवक घायल होकर वहां गिर पड़ा था। उसके साथी उसे छोड़कर भाग निकले थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। इसी  बीच जब घायल युवक का क्रिमिनल रिकार्ड सामने आया तो पुलिस युवक को अस्पताल से उठाकर क्राइम ब्रांच ले आई, इस दौरान उसकी फिर हालत बिगड़ने लगी। जिसके चलते उसे उपचार के लिए अरेरा कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में युवक की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया,  पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि युवक के साथ किन लोगों ने मारपीट की थी। संभवत: अंदरूनी गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हुई है। पुलिस हिरासत में हुई इस मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच की सिफारिश भी की गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur