भोपाल-कर्मचारियों को बिना सुरक्षा पानी से भरे चैंबर में उतारा, लापरवाही पर निगम कमिश्नर को नोटिस

होशंगाबाद रोड पर नर्मदा सप्लाई लाइन के वाल्व को सुधारने के दौरान दो कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरण के ही पानी से भरे चैंबर में उतारा गया।

BHOPAL NEWS : भोपाल शहर में नगर निगम के जिम्मेदारों ने बीते शुक्रवार को होशंगाबाद रोड पर नर्मदा सप्लाई लाइन के वाल्व को सुधारने के दौरान दो कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरण के ही पानी से भरे चैंबर में उतारा गया। जिसमें एक कर्मचारी को पानी का तेज झटका लगा और वह घबराकर पानी से बाहर निकला।

पहले भी हो चुकी है मौत 

निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को बिना उपकरण और संसाधनों के तालाब में उतारने से उनकी जान का खतरा बना रहता है। गौरतलब है कि राजधानी में ही सीवेज लाइन साफ करने उतरे दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से मृत्यु भी हो चुकी है। मामले में संज्ञान लेकर आयुक्‍त्‍, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर बिना सुरक्षा उपायों के कर्मचारियों से जोखिम पूर्ण कार्य कराये जाने के संबंध में दोषी व्यक्ति/अधिकारी के विरूद्व की गई कार्रवाई तथा ऐसी पूर्णावृति न हो, इसके लिये आवश्‍यक कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News