BHOPAL SIKH PREMIER LEAGUE 2024 : शाहपुरा रनआउट मैदान पर आयोजित सिख प्रीमियर लीग 2024 का भव्य समापन हुआ। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का अद्भुत परिचय दिया। लीग के फाइनल मुकाबले में विजेता टीम संत सिपाही ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में पहुंची नेहा बग्गा
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सिख समाज के अध्यक्ष हरपाल सिंह मोनू भाटिया और बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलता है और समाज में आपसी भाईचारे की भावना मजबूत होती है।
भविष्य में होते रहेंगे आयोजन
आयोजन समिति ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों, दर्शकों और स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया। समिति ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसे आयोजनों को और भव्य रूप दिया जाएगा।