भोपाल : बॉयफ्रेंड के साथ रहने वाली पत्नी की पति ने ही की हत्या, प्रेमी को भी मारा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहाँ पति ने अपनी पत्नी और उसके साथी को मौत के घाट उतार दिया, पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी और के साथ लीव इन रिलेशन में रह रही है, नाराज पति ने ना सिर्फ पत्नी बल्कि उसके कथित प्रेमी की नृशंस हत्या कर दी।  आरोपी ने 5 साल की बेटी के सामने इस घटना को अंजाम दिया।  फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से

मामला भोपाल के अशोका गार्डन इलाके का है, बताया जा रहा है कि पुलिस को कैलाश नगर सेमरा से सूचना मिली कि एक व्यक्ति और उसके साथी ने एक महिला और पुरुष की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है।  इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर ही महिला और पुरुष की मौत हो चुकी थी, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था,

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई, आरोपी ने बताया कि महिला उसकी पत्नी है, जो उसे छोड़कर कथित प्रेमी के साथ लिवइन में रह रही थी, इसी से नाराज होकर पति ने अपनी पांच साल की बेटी के सामने हत्या की वारदात को अंजाम दिया, महिला की पहचान एक रिश्तेदार की शादी में कथित प्रेमी से हुई थी, इसके बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ गए और यहीं से उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें…जानिए कौन है बालमणि अम्मा, जिनके नाम पर गूगल ने बनाया आज खास डूडल

पलधार थाना शमशाबाद जिला विदिशा निवासी अरुणा उर्फ रचना की शादी सुनील मालवीय से हुई थी, रचना अपने पति सुनील को छोड़कर पिछले एक महीने से अशोक गार्डन के कैलाश नगर सेमरा में कथित प्रेमी राजेंद्र मालवीय निवासी मंडीदीप के साथ लिव इन में रह रही थी, पति सुनील पत्नी रचना के घर से जाने से दुखी और काफी नाराज भी था, बदला लेने के लिए उसने ऑनर किलिंग का रास्ता अपनाया, अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को मारने के लिए पहले पूरी प्लानिंग बनाई गई, प्लानिंग के साथ सबसे पहले सुनील ने पत्नी के रहने के ठिकाने को ढूंढा, उसे पता चला कि राजेंद्र और रचना कैलाश नगर सेमरा में रह रही थी। आरोपी पति सुनील मालवीय तीन दिन से रचना के घर की रेकी कर रहा था, वह सोमवार की रात कैलाश नगर सेमरा कमल आटा चक्की के पास पत्नी के आने का इंतजार करने लगा, जैसे ही घर से रचना और उसका कथित प्रेमी राजेंद्र मालवीय बाइक से पांच साल की बेटी के साथ निकले, वैसे ही राजेंद्र ने पीछे से डंडे से पहले उन पर हमला किया, इसके बाद आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चाकू से उन पर हमला कर दिया, दोनों ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने उन्हे मौत के घाट उतार ही दिया,  आरोपी ने पहले राजेंद्र की और बाद में पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी, उसने अपनी 5 साल की बेटी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, बेटी खड़े-खड़े रोती रही और आरोपी ने उसके सामने उसकी मां की हत्या कर दी।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News