भोपाल : कांग्रेस की अहम बैठक आज, मिशन 2023 पर काम शुरू, दिखे कमलनाथ के तीखे तेवर

MP Election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा भोपाल में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। आज होने वाली बैठक में सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक भी शामिल होंगे। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री बुरहानपुर से होगी और यह यात्रा 18 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी। बता दें कि बैठक में हाल ही में हुए निकाय चुनाव के परिणामों पर भी मंथन होगी और साथ ही मिशन 2023 के रणनीतियों पर भी चर्चा होगी। वही बैठक से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक को लेकर कहा कि हमारा लक्ष्य है की हमारा संगठन गांव गांव तक पहुंचे, देश में जो राजनीतिक परिवर्तन हो रहा है, यह हमको अपनाना पढ़ेगा, बूथ लेवल तक संगठन कैसा बने, इस पर चर्चा होगी, नेताओं की क्या स्थिति है, पार्टी की क्या स्थिति है, लोगों की क्या स्थिति है इसको लेकर बातचीत की जायेगी, इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी

यह भी पढ़ें….  रिटायर कर्मचारियों के लिए सुनहरा मौका, कांट्रैक्ट बेसिस पर सरकार दे रही है नौकरी

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur