भोपाल लव-जिहाद का मामला, 19 साल की नर्सिंग छात्रा को जिलाबदर का आरोपी लेकर भागा

BHOPAL – LOVE JIHAD : भोपाल के नया बसेरा इलाके से एक 19 साल की युवती को पड़ोस में रहने वाला यूसुफ नाम का युवक बरगला फुसलाकर ले गया, युवती नर्सिंग की छात्रा है वही युवक आदतन अपराधी है, युवती की 30 मई को शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही वह अपने गहने और करीबन 70 हजार नकदी लेकर यूसुफ के साथ चली गई, परिजनों का आरोप है कि उन्होंने इस बात की जानकारी सांसद प्रज्ञा ठाकुर और कमला नगर पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की वही सांसद प्रज्ञा युवती को आने साथ द केरला स्टोरी दिखाने ले गई, लेकिन उसके बावजूद यूसुफ युवती को अपने साथ ले जाने में सफल हो गया।

यूसुफ कर रहा था ब्लैक्मैल 

बताया जा रहा है कि यूसुफ और युवती के परिजनों का करीबन 8 महीने पहले भी विवाद हुआ था, यूसुफ ने लड़की के नाम पर लोन लिया था जिसकी किश्त लड़की भर रही थे इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को मिलते ही उन्होंने जब इस पर सवाल उठाया तो यूसुफ ने लड़की के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया, उसके बाद मामल कमला नगर थाने पहुंचा जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया, इसके बाद यूसुफ लड़की को और ज्यादा तंग करने लगा, युवती के परिजनों की माने तो यूसुफ उसे ब्लैक्मैल कर रहा था और इसी दवाब में युवती ने यह कदम उठा लिया, परिजनों की माने तो युवती पिछले कुछ समय से गुमसुम रह रही थी, वही युवती के परिजनों का आरोप है कि यूसुफ ने एक साल पहले ही इलाके में रहने वाली एक युवती को न सिर्फ अपनी हवस का शिकार बनाया बल्कि उस लड़की से भी पाँच लाख वसूले थे, फिलहाल परिजन युवती को वापस लाने की गुहार लगा रहे है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News