राह चलते मोबाईल लूटने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग, पुलिस ने बरामद किए लूटे फोन

पुलिस ने पुष्पा अपार्टमेंट भारत टाकीज ब्रिज के नीचे से मुख्य आरोपी सद्दाम शेख व उसके दो नाबालिग साथियों को पकड़ा और उनके कब्जे से प्रकरण में चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किया

BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस ने झपटमार की वारदात करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर झपटे गये मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से मोबाईल बरामद किए है।

पलक झपकते ही पार कर देते थे मोबाईल 

पुलिस को पीड़ित विशेष अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी नानी के घर साँची जा रहा था तभी भारत टाकीज चौराहा पर आटो से उतरा व पैदल रेल्वे स्टेशन जा रहा था, तभी डबल फाटक चौराहा के पास समय दिन के 11.00 बजे स्टेशन तरफ से आ रहे तीन युवकों ने उसका मोबाईल जिसकी कीमत करीबन18000 रूपये है झपट कर भाग गए।

MP

पुलिस ने शुरू की तलाश 

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, पुलिस ने घटनास्थल में लगे कैमरों की मदद से आरोपियों के फुटेज निकाले, पुलिस ने इन फुटेज के आधार पर आरोपियों का स्केच बनाया और अलग-अलग स्थानों लगाया। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुष्पा अपार्टमेंट भारत टाकीज ब्रिज के नीचे से मुख्य आरोपी सद्दाम शेख व उसके दो नाबालिग साथियों को पकड़ा गया एवं उनके कब्जे से प्रकरण में चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी बरामद की गई, गिरफ्तार आरोपी से अन्य मामलो में पूछताछ की जा रही है तथा आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी शहर में और भी मोबाईल लूटने की घटनाओं में शामिल है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News