Bhopal Crime News : राजधानी भोपाल में होली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया वही इस पर्व के दौरान 2 खबरें क्राइम से जुड़ी हुई भी सामने आई है। इन घटनाओं में एक क्लब में तोड़फोड़ और गाली गलौज से जुड़ी हुई है दूसरी एक युवक द्वारा अधिक शराब पीने से उस युवक की मौत हो गई हैं।
यह है मामला
बैरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपी क्षेत्र में रहने वाला 32 साल का युवक किशोर वाघेला पिता खिल्लुमल जिसकी मौत हो गई है पुलिस ने बताया कि होली पर युवक ने अत्यधिक शराब पी ली थी जिसके बाद वो घर पहुँचा और कुछ देर बाद नहाने के बाद बेहोश हो गया जो नही उठा तो परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम किया गया है।
मारपीट के 2 मामले हुए दर्ज
वही खुजरी थाना अंतर्गत पर्व के दौरान 2 अलग-अलग मारपीट के मामले दर्ज हुए है। इसमें एक मोक्ष होटल में और दूसरा फंदा गांव में हुआ है। खजुरी पुलिस ने बताया कि होटल के संचालक आशीष ने बताया कि 2 युवकों ने होटल में तोड़फोड़ कर मारपीट कर गाली गलोच की गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मयूर और राहुल पर मामला दर्ज किया है। और दूसरी तरफ फंदा निवासी दशरथ सिंह मेवाड़ा से, विनोद प्रजापति,राजू,अनिल व कपिल ने मारपीट की है पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट