Bhopal News : सतपुड़ा भवन के सामने तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

Workers union protest : भोपाल में सतपुड़ा भवन के सामने तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता व महंगाई राहत केंद्रीय दर के आधार पर दी जाए। संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता केंद्रीय तिथि व केंद्रीय दर से नहीं दिया जा रहा है जिस कारण कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होने कहा कि एक तरफ जहां अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को केंद्रीय तिथि केंद्रीय दर से महंगाई भत्ता/महंगाई राहत दी जा रही है, वहीं प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत केंद्रीय दर केंद्रीय तिथि से नहीं दी जा रही है। इस कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई बार बोला गया है केंद्रीय तिथि व केंद्रीय दर से महंगाई भत्ता देंगे लेकिन उसका पालन नहीं किया जा रहा है। उमाशंकर तिवारी ने बताया कि महंगाई भत्ता व 27 सूत्रीय मांगों एवं 29 जनवरी को अंबेडकर मैदान में मांगी गई अनुमति निरस्त करने के विरोध में ये प्रदर्शन किया गया है। इसमें तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा समस्त जिला कलेक्टर कार्यालयों एवं भोपाल के सतपुड़ा भवन पर प्रदर्शन हुआ। यहां प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस रजक, उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी मोहम्मद सलीम, प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी, भोपाल जिले के अध्यक्ष मोहन अय्यर एवं भोपाल जिले के समस्त विभागीय समिति अध्यक्ष ने अपने साथियों सहित पहुंचकर भाग लिया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।