Bhopal News : संतनगर की बेटियों ने इस बार फिर से दसवीं और बारहवी की बोर्ड परीक्षा में मैरिट लिस्ट में आकर संत नगर का नाम रोशन किया है। रिजल्ट के आते ही संत नगर की बेटियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी और इन बेटियों ने कहा कि हम यूपीएससी की तैयारी करेंगे,तो किसी ने कहा डाक्टरी पढक़र गरीबों की सेवा करूंगी।
बता दें कि 30 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी गांधीनगर द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा. विद्यालय गांधीनगर भोपाल की छात्रा इशिका साहू पिता अशोक साहू ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा में जिला स्तर में प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भोपाल जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम बेहतर रहा जिसमें 89 छात्राओं में से 56 प्रथम श्रेणी, 22 द्वितीय श्रेणी एवं शेष ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की तथा प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के हाई स्कूल में 90 छात्रों में से 38 प्रथम श्रेणी, 23 द्वितीय श्रेणी तथा शेष ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है। सभी सफल विद्यार्थियों श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊ, रमेश हिंगोरानी, योगेश हिंगोरानी एवं नीलेश हिंगोरानी ने सफलता की बधाई दी। इधर संतनगर के संस्कार पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। स्कूल कमेटी के प्रमुख सुशील वासवानी,बसंत चेलानी ने सभी को बधाई दी।
यूपीएससी क्लीयर करना है टारगेट
पलक श्रीवास्तव ने कहा मेरा टारगेट यूपीएससी क्लीयर करना है। मैं मध्यम वर्गीय परिवार की हूं, पिता टेलरिंग का काम करते हैं। मेरे परिवार, विद्यालय और समय-समय पर सिद्धभाऊजी के मार्गदर्शन ने मुझे लक्ष्य की ओर बढ़ाया। स्कूल के अलावा मैं घर पर नियमित चार घंटे पढ़ाई करती थी। मैने कभी पढ़ाई का तनाव नहीं लिया, लेकिन स्वानुशासन रखा। सब कुछ समय के हिसाब से करती थी। इस स्कूल की 11 छात्रा ने लगातार मैरीट लिस्ट में आकर नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधन समिति के प्रमुख विष्णु गेहानी,दीपा आहूजा और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रा को बधाई दी।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट