भोपाल पुलिस कमिश्नरेट का मिसरोद पुलिस स्टेशन बना पहला ISO 9001 : 2015 थाना

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत विगत वर्ष चलाये गये अभियान मे थानों के जीर्णोद्धार पर विशेष प्रयास किये गये।

Bhopal-Misrod police station became the first ISO 9001 : 2015 police station : भोपाल पुलिस कमिश्नरेट का मिसरोद थाना पहला ISO 9001 : 2015 थाना बन गया है, दरअसल भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत विगत वर्ष चलाये गये अभियान मे थानों के जीर्णोद्धार पर विशेष प्रयास किये गये। इसी तारतम्य में जोन 2 के थाना मिसरोद एक अभियान के तौर पर लिया गया। थाने की बिल्डिंग अत्यंत जर्जर परिस्थिति में थी व थाने के स्टॉफ के बैठने की भी जगह नहीं थी तथा दयनीय स्थिति मे वहां का रिकार्ड इत्यादि था।

सभी ने मिलकर की मेहनत 

पिछले वर्ष पुलिस मुख्यालय से प्राप्त अनुदान से थाना प्रभारी मिसरोद रासबिहारी शर्मा द्वारा विशेष प्रयास करते हुए थाने के जीर्णोद्धार पर कार्य किया गया। पुराने रिकार्ड को नष्ट किया गया तथा थाने के सौंदर्यीकरण तथा जनोन्मुखी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया गया। थाने मे सुधार लाने की इस प्रक्रिया मे डीसीपी जोन 2 श्रद्धा तिवारी तथा एडिशनल डीसीपी जोन 2 राजेश भदौरिया की विशेष भूमिका रही। इस थाने के जीर्णोद्धार के पूर्ण होने पर तथा ISO 9001 : 2015 सर्टिफ़िकेट प्राप्त होने पर एक समारोह का आयोजन मिसरोद थाने मे किया गया, जिसमें पुलिस कमिश्नरेट के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस कमिश्नर ने की सराहना 

समारोह के अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने थाने पर लाए गये जनोन्मुखी सेवाओं की एक-एक व्यवस्था को देखा तथा इसकी सराहना की और अपेक्षा की, कि यहां पर आने वाली जनता को बेहतर सेवा प्रदान करने में थाना सक्षम हो सकेगा तथा थाने की कार्यवाही में प्रभावी व्यावसायिक दक्षता आ पायेगी। उन्होने आशा व्यक्त की कि आगामी दिनो मे भोपाल कमिश्नरेट के अन्य थानों को भी इसी प्रकार से जीर्णोद्धार किया जायेगा और प्रयास किया जायेगा कि उन्हे भी ISO-9001 : 2015 का सर्टीफिकेट प्राप्त हो सके।

यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर एडिशनल सीपी अनुराग शर्मा तथा एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी भी उपस्थित थे, जिन्होने थाने के कर्मचारियो को सर्टीफिकेट प्रदान कर उनको प्रोत्साहित किया, समारोह में डीसीपी हेडक्वार्टर श्री विनीत कपूर, डीसीपी जोन 2 श्रद्धा तिवारी, डीसीपी जोन 1 साई कृष्णा, एडिशनल डीसीपी जोन 2 राजेश भदौरिया, एडिशनल डीसीपी जोन 4 महावीर सिंह मुजाल्दे, एसीपी अमित मिश्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।