भोपाल- इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया कैदी हुआ गायब, मचा हड़कंप

Ujjain News

BHOPAL- Prisoner Missing : भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उस व्यक्त हड़कंप मच गया जब यहाँ इलाज के लिए लाया गया एक कैदी अचानक कही गायब हो गया, कैदी के गायब होने की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई वही जेल पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई, कैदी सीहोर जेल से लाया गया था, जेल पुलिस ने पहले अस्पताल परिसर और आसपास उसे तलाशा लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज करा उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उसे भोपाल से लेकर सीहोर तक तलाशा, लेकिन कहीं नहीं मिला। करीब छह घंटे बाद पुलिस को वह अस्पताल में ही टहलते हुए मिल गया।

कैदी रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर

दरअसल कैदी रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर है और उसकी मानसिक स्थिति भी खराब है, वह कैंसर से पीड़ित है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कोर्ट ने रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर विश्वंभर सिंह सेंगर (62) को 13 मार्च 2023 को सजा सुनाई थी। सजा वारंट जारी होने पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। जिसमें कैंसर पीडि़त होने की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 13 मार्च से 12 अप्रैल तक जिला जेल सिहोर में इलाज चला। 12 अप्रैल को सिहोर जेल में पदस्थ डाक्टर ने उसे हमीदिया अस्पातल भोपाल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में उसकी निगरानी, सुरक्षा के लिए प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, आरक्षक अमित सिंह, विकास शर्मा, नरेश वर्मा को भेजा गया। आरोपी को हमीदिया अस्पताल के सातवीं मंजिल पर बने मेडिकल वार्ड में उपचार चल रहा था। कैदी सेंगर ठीक से बोल भी नहीं पाता है वही वह किसी को पहचान भी नहीं पाता है। फिलहाल उसके मिलते ही सभी ने राहत की सांस ली।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News