स्टेशन परिसर में यात्रियों को परेशान करने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई

BHOPAL RAILWAY STATION : रेल सुरक्षा बल भोपाल द्वारा भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर यात्रियों से न्यूसेंस करते पाए गए ऑटो चालकों के विरुद्ध धारा 145,147 रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।

ऑटो में बैठने के नाम पर करते थे परेशान 

पकड़े गए आरोपियों में अफसर खान पुत्र वजीर खान उम्र 42 वर्ष निवासी PGBT कॉलेज बैरसिया रोड भोपाल, कूरा खान पुत्र अब्दुल कयूम उम्र 39 वर्ष निवासी PGBT कॉलेज बैरसिया रोड भोपाल, फरहान खान पुत्र जिया अहमद, उम्र 41 वर्ष निवासी सिकंदरी सराय बजरिया भोपाल, *मोहम्मद अमन खान पुत्र मोहम्मद मोबीन खान उम्र 20 वर्ष निवासी मकान नंबर 107 पीर गेट मालीपुरा भोपाल, इसरार खान पुत्र मोहम्मद ईशान खान उम्र 30 वर्ष निवासी बारा मुक्ति शाहजहानाबाद भोपाल, फहीम खान पुत्र चुन्नू खान उम्र 28 वर्ष निवासी बरखेड़ी धोबी घाट भोपाल, मध्य प्रदेश शामिल हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News