भोपाल: वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया फिर टली, 31 जुलाई तक होना था

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल नगर निगम (Bhopal City Corporation) के 85 वार्डों की आरक्षण की प्रक्रिया फिर तल गई है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने आज गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) के ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित कर दिए हैं।

इसके लिए आधार दिया है कि ढोल ग्यारस, कत्ल की रात व मुहर्रम और तेज बारिश होने की संभावनाओं के चलते लोगों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया में शामिल होना संभव नहीं हो पाएगा। इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया को राकेश सुशील शर्मा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इसे रोकने याचिका लगाई है। आधार या बनाया है कि वार्ड 25, 31 और 32 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट किया जा रहा है, इसके लिए कई सरकारी मकान तोड़े गए हैं। ऐसे में वहां से बड़ी आबादी शिफ्ट हो गई है। नगर पालिका निगम अधिनियम के मुताबिक सभी वार्डों की जनसंख्या लगभग सामान्य होना चाहिए, पर संबंधित 3 वार्डों में से ऐसा नहीं है इस पर सुनवाई 31 अगस्त को होगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)