भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एशोसिएशन की हड़ताल समाप्त, मंत्री बोले- अब सिर्फ चेकपोस्ट पर ही चेक होंगी गाड़ियां

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) में 11 मील पर 12 दिनों से चल रही हड़ताल को लेकर भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एशोसिएशन (Sand Truck Owners Association) से चर्चा कर उनकी वैधानिक मांगो को खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) ने स्वीकार किया, जिससे यूनियन द्वारा हड़ताल (Strike) समाप्त कर दी गई।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रेत की रॉयल्टी वाली गाड़ियों को कोई भी विभाग नहीं रोकेगा और केवल चेक-पोस्ट पर ही गाड़ियों की जांच होगी। उन्होंने कहा कि वैधानिक गाड़ियों को अब किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यूनियन की जो वैधानिक मांगे थी, उसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि व्हीकल के हिसाब से रेत की मात्रा का पैरामीटर तैयार किया गया है, पैरामीटर के अनुसार 6 व्हील वाली गाड़ी में 10 QMT आर्थात 350 वर्गफिट, 10 व्हील वाली गाड़ी में 16 QMT आर्थात 600 वर्गफिट, 12 व्हील वाली गाड़ी में 18 QMT आर्थात 700 वर्गफिट, 14 व्हील वाली गाड़ी में 12 QMT आर्थात 800 वर्गफिट और 16 व्हील वाली गाड़ी में 25 QMT आर्थात 900 वर्गफिट रेत लाई जा सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News