भोपाल : संस्कृति बचाओ मंच ने दी अब चेतावनी, गरबा पंडालों में पंचगव्य पिलाकर दिया जाए प्रवेश

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अब भोपाल में भी गरबे में प्रवेश को लेकर संस्कृति बचाओ मंच का विरोध शुरू हो गया है दरअसल संस्कृति मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का आरोप है कि गरबा पंडाल लव जिहाद का केंद्र बन गए है, इसलिए इन पंडालों में ऐसे किसी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए, जो गरबा खेलने या देखने की मंशा से नहीं आते, मंच ने मांग की है कि भोपाल में गरबा पंडालों में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश देने से पहले पंचगव्य पिलाया जाए, तब प्रवेश दिया जाए। गु है कि गाय के दूध, दही, घी, गोमूत्र और गोबर का पानी को सामूहिक रूप से पंचगव्य कहा जाता है।

यह भी पढ़ें…. लव जिहाद पर संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर का बड़ा बयान, गरबा आयोजकों को दी ये चेतावनी

वही प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर  (MP Culture Minister Usha Thakur ) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब गरबा पंडाल में जो भी आएगा अपना आईडी कार्ड लेकर ही आएगा। सभी आयोजकों को ये सलाह भी है चेतावनी भी , वैसे अब सभी संगठन जागरूक हो चुके हैं फिर भी पहचान छिपाकर  किसी को भी गरबा पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा क्योंकि गरबा पंडाल लव जिहाद का एक बड़ा माध्यम बन चुके थे।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News