भोपाल-केन्द्रीय जेल में बंदी भाईयों को राखी बांधने पहुंची बहनें, नम आँखों से दिया एक-दूसरे को आशीर्वाद

रक्षाबंधन के मौके पर जेल में बंद अपने भाइयों से मिलकर बहनें खुश और उत्साहित दिखाई दीं।

BHOPAL NEWS : रक्षा बंधन के मौके पर भोपाल केंद्रीय जेल में बंद कैदियों को बहनें राखी बांधने जेल पहुंची, उनके जल्द रिहा होने की प्रार्थना भी की, रक्षा बंधन पर्व जेल में भी धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर जेल में बंद बंदियों को बड़ी संख्या में उनकी बहनों ने राखी बांधी।

शासन से मिली अनुमति के बाद पहुँची बहनें 

मध्य प्रदेश शासन और जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया, सुबह से बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने की अनुमति दी गई,  रक्षाबंधन के मौके पर जेल में बंद अपने भाइयों से मिलकर बहनें खुश और उत्साहित दिखाई दीं, जबकि कुछ बहनें भावुक भी हो गईं, बंदियों की बहनों को जेल में आकर अपने भाइयों से मिलने और रक्षा सूत्र बांधने का मौका मिला,  विशेष मुलाकात के दौरान रक्षाबंधन से जुड़ी सामग्री लाने की छूट भी दी गई। जेल प्रबंधन ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए विशेष पंडाल लगाए गए, जेल सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया साथ ही पैरा मेडीकल टीम के साथ लाइट पानी की भी व्यवस्था की है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News