दिनदहाड़े घरों में चोरी करने वाली गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिग, लाखों के आभूषण बरामद

पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर लाखो की चोरी की घटना का किया खुलासा किया है, 04 दोस्तो ने मिलकर गैंग बनाई थी जिसमे 03 नाबालिग है, यह गैंग दिन के समय सूने घरो को /निशाना बनाती थी और ताला तोडकर घर के अंदर रखे सोने ,चांदी के आभूषण चोरी करती थी।

BHOPAL NEWS : भोपाल के थाना रातीबड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर लाखो की चोरी की घटना का किया खुलासा किया है, 04 दोस्तो ने मिलकर गैंग बनाई थी जिसमे 03 नाबालिग है, यह गैंग दिन के समय सूने घरो को /निशाना बनाती थी और ताला तोड़कर घर के अंदर रखे सोने ,चांदी के आभूषण चोरी करती थी। पुलिस ने गैंग से चोरी की घटना मे प्रयुक्त औजार, मोटरसायकल सहित चोरी गए सोने, हीरे के आभूषण बरामद किए है। बरामद सामान की कीमत करीबन 05 लाख रुपये है।

दिन में हुई चोरी परिवार गया था मंदिर 

आवेदिका  केसकली मिश्रा ने मामला दर्ज करवाया कि जब वह परिवार के साथ दोपहर में 12.30 बजे घर पर ताला लगा कर मंदिर गए थे। दोपहर करीबन 03.00 बजे वापस आकर देखा तो सामने के लोहे वाले गेट का ताला लगा हुआ था घर का मेन दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो मेरे कमरे की दो अलमारी का लाकर  टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ पडा था और पूरा सामान बेड पर बिखरा पडा हुआ था । किसी अज्ञात चोर ने उनके  घर के दरवाजे और अलमारी का ताला तोडकर घर में प्रवेश कर घर में चोरी की है।

इस तरह पकड़ा गया चोर 

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रातीबड़ रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में  तीन अलग अलग टीमों का गठन कर घटना के संबंध में जब तलाश की गई, जो संदेहियों के आने जाने के रास्ते एवं उनकी गतिविधियों का सूक्ष्मावलोकन रातीबड , कमलानगर , टीटीनगर , श्यामला हिल्स , चूनाभट्टी  के प्रमुख मार्गों के चौराहों सहित कालोनी की गलियो के करीब 450 कैमरों को देखने पर 04 संदेही दिखाई दिए जिनके आने एवं जाने का रूट देखने पर  सामने आया कि चोरी करने वाले चार लोग है जिनमे से दो शबरी नगर एवं दो बीजासेन नगर भोपाल के कुल  चार आरोपी है,  जिनमे 1. विक्रम साहु पुत्र अभयराम उम्र 25 साल नि. भोपाल सहित अन्य तीन नाबालिग है इन चारो को अभिरक्षा मे लेकर  घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो सामने आया कि चारो दोस्त  मिलकर नीलबड तरफ गए थे जो एक सूने घर मे ताला लगा दिखाई दिया तो चारो दोस्तो ने मिलकर घर के बाहर लगा ताला रॉड से तोडकर घर के अंदर घुसकर अलमारियो के ताले तोड़कर अलमारी मे अंदर रखे सोने , चाँदी एवं हीरे के आभूषण चोरी कर आपस मे बाँट लिया,आरोपियों से आभूषण जब्त कर पूछताछ की जा रही है।

About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News