भोपाल : कमलनाथ की हुंकार “राम के लिये सड़क से सदन तक लड़ेंगे”

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अब 84 कोषीय चित्रकूट क्षेत्र स्थित सिद्धा पहाड़ की खुदाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार को चेतावनी दे दी है, कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि खुद को धर्मप्रेमी बताने वाली शिवराज सरकार अपने व्यावसायिक हितों के लिये लगातार धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ वाले निर्णय लेती आयी है। सरकार ने अब मध्यप्रदेश के सतना में स्थित सिद्धा पहाड़, जो कि राम वन गमन पथ पर स्थित है , जहाँ पर प्रभु श्री राम ने इस भूमि को निशाचरो से मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली थी, उस पहाड़ को खनन हेतु खोदने की शिवराज सरकार ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश :  भाजपा विधायक ने दी कड़ी चेतावनी “खोदा पहाड़ तो…..

कमलनाथ ने कहा कि आस्था के केन्द्र इस सिद्धा पहाड़ को खोदने हेतु मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लोक सुनवाई करने का निर्णय लिया गया है। यह वह पहाड़ है जिसका उल्लेख रामचरित मानस व वाल्मीकि रामायण में भी है कि राक्षसों द्वारा ऋषि मुनियो का वध करने के बाद उनके अस्थि समूह से बने ढेर से यह पहाड़ बना है। भगवान राम के नाम का राजनीति के लिये उपयोग करने वाली भाजपा सरकार अब उनके अवशेषों को सुनियोजित तरीक़े से नष्ट करने का काम कर रही है। कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी, जन आस्थाओं के विरोधी इस निर्णय के विरोध में हम सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे और भगवान श्री राम की यादों से जुड़े इस पहाड़ को नष्ट व ख़त्म नहीं होने देंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur