Bhopal News: राजधानी के कोरोना आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, कलेक्टर की सख्ती, कॉलेजों को निर्देश

bhopal

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के बाद राजनीति (MP Politics) का केन्द्र मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) पर कोरोना का साया तेजी से मंडरा रहा है। आए दिन यहां 500-600 के बीच नए केस सामने आ रहे है वही अबतक 50 हजार से ज्यादा संक्रमित और 4000 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो 528 नए केस के बाद MP में 21 हजार के पार कोरोना पॉजिटिव हो गए है। इसके बाद भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) और भोपाल संभागायुक्त (Bhopal Divisional Commissioner) ने सख्ती बढ़ा दी है।

Sex Racket : बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक हालत में मिले 16 युवक-युवतियां

भोपाल में कोविड वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) की गति को बढ़ाने के लिये निजी नर्सिंग कॉलेज (Bhopal Private College) के स्टाफ वालिंटियर के रूप में कार्य करेंगे। इसके लिए भोपाल संभागायुक्त ने जिले के सभी निजी नर्सिंग कॉलेज के प्रतिनिधियों की बैठक में निर्देश दिए कि स्टॉफ की सूची उपलब्ध करायें।  सभी कॉलेजों का नर्सिंग स्टाफ और मेडिकल के छात्र-छात्रायें (Medical College Student) इस के लिए वालिंटियर बनकर वैक्सीनेशन केम्पों में लिए उपलब्ध रहेंगे। सभी कालेज प्रबंधन ने इस कार्य के लिए अपनी सहमति दी है और लगभग 400 नर्सिंग ट्रेंड छात्र-छात्रायें वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)