Big Breaking: अब CM शिवराज हुए Corona पॉजिटिव, संपर्क में आए नेताओं में हड़कंप

भोपाल। एमपी (MP) मे कोरोना (Corona) का कहर तेजी से बरप रहा है। आम आदमी से लेकर राजनेता तक इसकी चपेट में आ रहे है। विधायकों-मंत्रियों के बाद अब प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhaan) कोरोना पॉजिटिव  हो गए है। सीएम ने खुद इसकी जानकारी दी है।वही संपर्क में आए नेताओं को क्वारेंटाइन होने की सलाह दी है। पिछले 3-4 दिनों में मिलने वाले मंत्रियों और अफसरों में हड़कम्प मचा हुआ है। सभी कोरोना जांच के लिये अपॉइंटमेंट ले रहे है। प्रमुख लेब पर विशेष इंतजाम करने की खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री के परिजन और मुख्यमंत्री निवास स्टॉफ में भी बैचैनी का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम हाउस पहुंची है।बता दे कि शिवराज देश के पहले सीएम है जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

सीएम ने लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं । मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें । मेरे निकट संपर्क वाले कोरेंनटाइन में चले जाएं ।मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं । डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को कोरेनटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा । मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है ।मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे । मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा ले ।कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News