निजी स्कूलों का बड़ा फैसला, कोरोना में जान गवां चुके अभिभावकों के बच्चों से दो साल तक लेगें आधी फीस

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। कोरोना में जान गवाने वाले अभिभावकों के बच्चो के लिए मध्यप्रदेश के निजी स्कूल संचालकों ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें कोरोना संक्रमण में माता या पिता या फिर दोनों को खो देने वाले बच्चों से दो साल तक आधी फीस ली जाएगी। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल मध्यप्रदेश के सभी सदस्यों ने यह फैसला लिया है, एसोसिएशन के तहत प्रदेश में सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के दस हजार से ज्यादा स्कूल है, कोरोना से अब 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Morena News : हत्या के मामले में खटीक समाज ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर किया चक्काजाम

इस फ़ैसले के संबंध में निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों  का कहना है कि कोरोना के चलते कई बच्चों के माता पिता या फिर किसी एक कि मौत हो गई, ऐसे में इन बच्चों के सामने आर्थिक संकट आ गया, जिसके चलते ऐसे बच्चों से आधी फीस लेने का निर्णय लिया गया है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अपील भी की है कि ऐसे बच्चों की आधी फीस सरकार द्वारा भरी जाए ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई व्यवधान न हो। फीस माफी के लिए बच्चों को एक आवेदन देना होगा, जिसकी जांच के बाद बच्चों को लाभ दिया जाएगा, यदि शासन द्वारा बच्चों की आधी फीस दी जाती है तो ऐसे परिवारों को और भी ज्यादा राहत मिलेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur