चुनावों से पहले केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, MP में होगी PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना

Indore Govardhan Bio-CNG Plant

PM MITRA Mega Textile Park will be established in MP :  केंद्र सरकार ने 2023 विधानसभा चुनावों से पहले मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया है, इस फैसले से मध्य प्रदेश के टेक्सटाइल उद्योग को लाभ होगा साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

7 राज्यों में स्थापित होंगे पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क

केंद्र की मोदी सरकार ने देश के टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 7 राज्यों में मेगा टेक्सटाइल पार्क खोलने के फैसला किया है, इन पार्कों को नाम दिया गया है “पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क” (PM MITRA Mega Textile Park), पीएम नरेन्द्र मोदी के अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर इस फैसले की जानकारी शेयर की गई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....