दिवाली से पहले छात्रों को बड़ी सौगात, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया यह ऐलान

उच्च शिक्षा मंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| दिवाली (Diwali) से पहले उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Deparment) ने कॉलेज छात्रों को लेकर बड़े फैसले किये हैं| विभाग ने कॉलेज (College) में अंतिम चरण में एडमिशन के लिए लिंक को ओपन कर दिया है| कोरोना काल में प्रभावित हुए छात्र अब स्थानीय महाविद्यालय में पंजीयन करा सकेंगे| विद्यार्थियों के एडमिशन की प्रक्रिया 10 नवंबर तक पूरी होगी|

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्विटर पर वीडियो के माध्यम से बताया है कि 5 अगस्त से एडमिशन के लिए चार चरण में लिंक ओपन की गई थी, अब दिवाली के अवसर पर अंतिम चरण के एडमिशन के लिए फिर से लिंक ओपन की जा रही है| जिन्होंने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे अब पंजीयन करा सकते हैं| वहीं ऐसे छात्र जो अन्य राज्य में रहकर वहाँ के विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे थे| लेकिन कोरोना काल के कारण अब घर पर हैं, वे छात्र भी अब स्थानीय महाविद्यालय में पंजीयन करा सकेंगे| स्थानीय महाविद्यालयों में ही पढ़ाई कर सकेंगे| मंत्री यादव ने बताया कि जिन महाविद्यालयों में सीटों की कमी है, वहां वृद्धि की जाएगी|

मंत्री यादव ने बताया कि कोरोना काल से जिन विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं, उन विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की गाइडलाइंस के आधार पर प्रैक्टिकल परीक्षा के इंतजाम किए जाएंगे| इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News