शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव, सभी जिलों में खुलेंगे रसोई केंद्र, आम जनता को मिलेगा लाभ

MP Deendayal Antyodaya Kitchen Center : प्रदेश में विकास कार्य की गति तेज है। लगातार सरकार द्वारा आम जनता के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया जा रहा है। इसी बीच अब प्रदेश सरकार द्वारा नई तैयारी की गई है। नगरीय विकास और आवास विभाग द्वारा प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया है। जिसके तहत आम जनता को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।

45 नए दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र खोलने की तैयारी

प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा 45 नए दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र खोलने की तैयारी की गई है।नगरीय विकास और आवास विभाग द्वारा इसके प्रस्ताव को तैयार किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 25 चलित केंद्र और भी स्थाई केंद्र को इसमें शामिल किया गया है। धार्मिक महत्व के स्थल और मंडीदीप सहित औद्योगिक नगरी में एक-एक रसोई केंद्र संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा 20,000 से अधिक संख्या वाले निकायों में स्थाई दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र खोलने की भी तैयारी की गई है।बड़े शहरों में चलित केंद्रों को प्राथमिकता देने पर विचार किया जा रहा है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi