कांग्रेस ने मानी हार! रामनिवास बोले-सरकार बचने के 50-50 चांस

amount-of-7-thousand-distributed-tribal-women-before-election--Congress-MLA-compalain-ec-

भोपाल।
सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस(congress) के दिग्गज नेता और सिंधिया(sindia) की खास समर्थक माने जाने वाले रामनिवास रावत (ramniwas rawat)का बड़ा बयान सामने आया है।निवास का कहना है कि मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए सरकार बचने के फिफ्टी फिफ्टी परसेंट चांस है।खास बात ये है कि पहली बार किसी कान्ग्रेसी ने ऐसा बयान दिया है।वही ज्योतिरादित्य की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि पद के लिये पार्टी छोड़ी है।केन्द्र मे पार्षद बन जाएंगे। विभीषण कहकर शिवराज ने ओहदा बता दिया । जितने पार्टी छोङकर गये, सब हारेगे ।

रामनिवास ने कहा कि लोग चाहे कुछ भी बोले मैं कांग्रेस पार्टी को छोड़कर कही नही जा सकता। मेरी विचारधारा बीजेपी से नही मिल सकती ।रावत का ये बयान उस समय आया है जब सिंधिया के बीजेपी में जाते ही प्रदेशभर में सिंधिया समर्थकों ने एक के बाद एक कांग्रेस से इस्तीफा देना शुरू कर दिया। अबतक सैकड़ों की संख्या में सिंधिया समर्थकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News