हर नागरिक तक पहुंचे भाजपा सरकार की योजना, यही हमारा लक्ष्य – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

Amit Sengar
Published on -

MP News : प्रदेश में चलाईं जा रही योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिल रहा है हर नागरिक का सर्वगींण विकास करना भाजपा का लक्ष्य है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विकास यात्रा के दौरान कही। बता दें कि रविवार को ग्राम किटुआ, कोलुआ, ककरूआ, परासरीत्योंदा, सेनपा, बरबटू पहुंचे जहां उन्होंने लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने विकास कार्यों को करके प्रदेश की सूरत बदली है। आज प्रदेश बीमारू राज से ऊपर ऊठकर प्रगति की नई ऊंचाईयों को छू रहा है तो वहीं आखिरी पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिये भी भाजपा दृण संकल्पित है। जिसको लेकर आए दिन भाजपा द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर शिविर लगाये जाते हैं। विकास यात्रा भी ऐसा ही एक कार्यक्रम है जिसमें भाजपा द्वारा चलाई जा रहीं जन हितैषी योजनाओं से जनता को सीधे तौर पर जोड़ा जा रहा है। मंत्री राजपूत ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से गांव-गांव में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ दिलाया गया था। विकास यात्रा में भी लोगों को लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। भाजपा द्वारा विकास कार्य ही नहीं व्यक्तिगत लाभ भी नागरिकों को दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभ पहुंच रहा है तो वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियां अपना भविष्य संवार रही है तो छात्रों के लिये छात्रवृत्ति देकर उनकी पढ़ाई में सहयोग किया जा रहा है।

हर घर पहुंचेगा स्वच्छ जल

राजपूत ने कहा कि एक समय था कि पानी के लिये लोग तरस्ते थे लेकिन हमारे प्रधानमंत्री द्वारा देखा गया सपना लगभग साकार हो चुका है जिसमें हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने की योजना थी। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर घर में टोंटी लगकर पानी पहुंचेगा अब हमारी माताओं बहनों के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नल जल योजना के तहत पाईप लाईन डाली जा चुकी है जल्द ही पानी की समस्या खत्म हो जायेगी।

हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों के लिये प्रमाण पत्र वितरित किये। जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किये गये। संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के लिये आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई, साथ ही प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। जिन ग्रामीण जनों के आयुषमान नहीं बने थे उनके आयुषमान कार्ड बनाकर वितरित किये गये।

हर नागरिक तक पहुंचे भाजपा सरकार की योजना, यही हमारा लक्ष्य - मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

भाजपा की ली सदस्यता

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के विकास से प्रभावित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष सैकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने सभी भाजपा में आने वाले सदस्यों का पुष्प माला एवं भाजपा का गमझा पहनाकर उनका स्वागत किया भाजपा में आये सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि क्षेत्र के विकास के लिये वह मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। विकास यात्रा के दौरान लगभग 50 लोगों ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News