CM योगी से बोलीं उमा भारती, हाथरस केस से BJP की छवि खराब हुई, हमने राम राज्य का दावा किया है

उमा भारती

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| हाथरस गैंगरेप और हत्या (Hathras Case) के मामले को लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है| इस पूरे मामले में पुलिस प्रसाशन पर सवाल उठ रहे हैं| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) विपक्ष के निशाने पर है| इस बीच भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) के एक के बाद एक ट्वीट से सियासत गरमा गई है| उन्होंने कहा पीड़िता एक दलित परिवार की बिटिया थी । बड़ी जल्दबाज़ी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गाव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गयी है । अगर मैं कोरोना पॉज़िटिव ना होती तो मैं भी उस गाव में उस परिवार के साथ बैठी होती|

उमा भारती ने कहा कि मीडिया और विपक्षी नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने दें| हमने राम मंदिर का भी शिलान्यास किया है, हमने राम राज्य का दावा किया था| पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से बीजेपी की छवि पर आंच आई है| मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नही है कि एसआइटी जाँच में परिवार किसी से मिल भी ना पाये| इससे तो एसाईटी की जाँच ही संदेह के दायरे में आ जायेगी|

उमा भारती ने शुक्रवार को हाथरस मामले में सिलसिलेवार कई ट्वीट किये| उन्होंने लिखा “आदरणीय योगी जी आपको जानकारी होगी मैं एम्स ऋषिकेश एम्स में भर्ती हूं| आज मेरा 7वां दिन है इसलिए मैं अयोध्या मामले में सीबीआई कोर्ट में नहीं पहुंच पाई,. मैं किसी से मिल नहीं सकती, फोन नहीं कर सकती, लेकिन टीवी है जिससे मुझे समाचार मिल रहे हैं”| उमा भारती ने आगे लिखा,”मैंने हाथरस की घटना देखी, पहले तो मुझे लगा कि मैं ना बोलूं क्योंकि मुझे लगा कि आप इस संबंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे. लेकिन जिस प्रकार से पुलिस ने गांव के पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उससे विभिन्न आशंकाएं जन्मती हैं.”

हमने राम राज्य लाने का दावा किया है, बीजेपी की छवि पर आंच आई
उमा भारती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “एक दलित परिवार की बिटिया था, बड़ी जल्दबाजी में पुलिस ने उसकी अत्येष्टि की और एक परिवार एवं गांव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गई है. मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि एसआईटी जांच में परिवार किसी से मिल ना पाए “| उन्होंने आगे लिखा- “हमने राम मंदिर का शिलान्यास किया है. देश में राम राज्य लाने का दावा किया है. किंतु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी यानि यूपी सरकार की और बीजेपी की छवि पर आंच आई है|”

पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने दें
उमा भारती ने लिखा “आप एक बहुत ही साफ सुथरी छवि के शासक हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि मीडियाकर्मियों को और अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने दीजिए.”

मेरा सुझाव अमान्य मत करिएगा
उमा भारती ने कहा,”मैं कोरोना वार्ड में बहुत बेचैन हूं. अगर मैं कोरोना पॉजिटिव नहीं होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती. एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी. मैं बीजेपी में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूं. मेरा आग्रह है कि आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करिएगा”

CM योगी से बोलीं उमा भारती, हाथरस केस से BJP की छवि खराब हुई, हमने राम राज्य का दावा किया है

CM योगी से बोलीं उमा भारती, हाथरस केस से BJP की छवि खराब हुई, हमने राम राज्य का दावा किया है


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News