भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के संपादक जफर आगा के खिलाफ भोपाल की अदालत में मानहानि का प्रकरण दायर किया है। नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र ने श्री सिंह और पार्टी के सदस्य मुकेश टंडन के बीच बातचीत की फर्जी ऑडियो क्लिप के आधार पर समाचार प्रकाशित किया था।
नेशनल हेराल्ड ने 24 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं मुकेश टंडन के बीच बातचीत की एक ऑडियो क्लिप को आधार मानते हुए समाचार प्रकाशित किया था। यह ऑडियो क्लिप फर्जी थी और नियमानुसार बिना इसकी सत्यता की जांच किए समाचार प्रकाशित नहीं किया जाना था। लेकिन नेशनल हेराल्ड द्वारा क्लिप की बिना जांच किए प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी की छवि को खराब करने के लिए समाचार प्रकाशित किया था। जबकि इसमें रिकॉर्ड की गई आवाज न तो प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की थी और न ही मुकेश टंडन की। इस संबंध में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की थी। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने फर्जी ऑडियो क्लिप के आधार पर समाचार प्रकाशित करने को लेकर नेशनल हेराल्ड के संपादक जफर आगा के खिलाफ न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके की अदालत में मानहानि का मामला दायर किया है। श्री सिंह के वकील श्रेय राज सक्सेना ने बताया कि इस प्रकरण में साक्ष्य के लिए 5 जनवरी की तारीख मिली है।