भोपाल| मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस की शासकीय अधिकारी कर्मचारियों से पटरी नहीं बैठ रही है| अनेकों बैठकों में यह मुद्दा गरमा चुका है, इसके लिए अफसरों को लताड़ा भी जा रहा है| जिसको लेकर बीजेपी सरकार पर अधिकारियों से गलत व्यवहार करने का आरोप लगा रही है| पूर्व मंत्री एवं हरदा से भाजपा विधायक कमल पटेल ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के मंत्री सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को कुत्ते की तरह डांट रहे हैं| सस्पेंड और तबादला करने की धमकी दी जा रही जिससे वे काम नहीं कर पा रहे हैं| यह बात भाजपा विधायक कमल पटेल ने हरदा में प्रेस कान्फ्रेंस में कही।
विधायक ने कहा पिछले दिनों कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने नपा सीएमओ दिनेश मिश्रा को इसी तरह फटकार लगाई और कलेक्टर नीचे करके सुनते रहे थे इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के मंत्री अधिकारी कर्मचारियों को कुछ समझ नहीं रहे| विधायक पटेल ने कहा तबादलों, रेत खनन, अवैध शराब विक्रय से मिल रहे रुपयों के बंटवारे को लेकर सीएम व मंत्रियों में खींचतान चल रही है। इससे सरकार की छवि बिगड़ रही है। कांग्रेस लोगों से झूठे वादे कर सत्ता में आई। प्रदेश में रेप, लूट, डकैती, भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा। दिग्विजयसिंह ने 10 साल में बंटाढार किया, कमलनाथ ने 6 माह में प्रदेश में अराजकता का माहौल बना दिया।
![BJP-mla-kamal-patel-attack-on-congress-government-](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/234120191038_0_kamalpateeel-copy.jpg)
उन्होंने कहा सत्ता को लेकर कांग्रेस में खींचतान मची हुई है कांग्रेस के मंत्रियों ने कमलनाथ के खिलाफ विद्रोह कर दिया है इसका उदाहरण मंत्री प्रदुमन तोमर द्वारा बैठक में सीएम को दो टूक जवाब देकर बाहर आना है | पटेल ने कहा कि किसानों का 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया गया| पटेल ने आरोप लगाया कर्जमाफी, वृद्धा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता हर मामले में वादा खिलाफी की। इसके विरोध में भाजपा 24 जून को बलराम चौक से वादा खिलाफी रैली निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन देकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगी।