बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह का फर्जी ऑडियो वायरल, भाजपा करेगी शिकायत

Published on -
BJP-president-Rakesh-Singh's-fake-audio-viral

भोपाल। 

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं डर्टी पॉलिटिक्स का विकास स्वरूप तेजी के साथ अपना रूप दिखा रहा है। ताजा मामला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की एक आडियों के वायरल होने से जुड़ा है जिसमें राकेश सिंह तथा कथित रूप से बीजेपी के  विदिशा विधानसभा प्रत्याशी मुकेश टंडन से बात कर रहे हैं। हैरत की बात यह है कि इन दोनों आवाजों में ऐसे ना तो कोई आवाज मुकेश टंडन की आवाज से जरा भी मैच कर रही है और ना ही राकेश की आवाज से। फोन पर बातचीत में जो भाषा प्रयोग की गई है वह आमतौर पर आजकल कोई भी समझदार व्यक्ति प्रयुक्त नहीं करता मसलन लेनदेन की खुलेआम बातें। साफ जाहिर हो रहा है कि यह ऑडियो सिर्फ और सिर्फ राकेश सिंह और मुकेश टंडन की छवि खराब करने और भाजपा को नुकसान पहुंचाने की दृष्टि से बनाया गया है। भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इसे अति गंभीर मामला बताते हुए इसे कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स का एक हिस्सा बताया है। भाजपा जल्द इसकी शिकायत साइबर सेल और चुनाव आयोग में करने जा रही है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News