उपचुनाव : उच्च न्यायालय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी भाजपा – सीएम शिवराज सिंह चौहान

shivraj singh chouhaan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल (corona period) के दौरान मध्यप्रदेश में 28 सीटों (mp byelection 2020) पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव (byelection) के लिए दोनों की राजनैतिक पार्टी (political parties) अपने प्रयाशी के प्रचार-प्रसार के लिए ऐड़ी-चोटी का दम लगा रहे है।

इसी बीच बुधवार को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट (madhya pradesh high court) की ग्वालियर बैंच (gwalior bench) ने सिर्फ 9 जिले में रैली करने की अनुमति दी है, जिसको लेकर आज मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान  (CM Shivraj singh chouhan) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) राज्य के उच्च न्यायालय के राजनीतिक रैलियों को प्रतिबंधित करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का दरवाजा खटखटाएगी। मध्यप्रदेश की ग्वालियर हाई कोर्ट बैंच ने ये आदेश 3 नवंबर को राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के पारित किया था।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।