मध्यप्रदेश में BJP के भ्रष्टाचार का लोहा गरम, जनता चोट करने के लिए बैठी है तैयार

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद लगातार कांग्रेस पर बीजेपी के हमलों का जबाव देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी के भ्रष्टाचार का बोलबाला अब हर जगह नजर आ रहा है, पूर्व मंत्री और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि अगर लोगों को लग रहा है कि मुझे चंबल और ग्वालियर संभाग में ज्योतिराध्य सिंधिया की काट बनाकर नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उतारा गया है तो यह गलत है, सिंधिया कांग्रेस के लिए कोई समस्या नही है, सिंधिया जनाधार विहीन नेता है, कांग्रेस के नाम पर भी विधायक जीते है, सिंधिया को उनके ही छोटे से कार्यकर्ता ने हरा दिया था।

यह भी पढ़ें… कार लेने का देख रहे हैं सपना तो जान ले आज से यह दो कारें होने जा रही है महंगी

नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने कहा- पार्टी  ने जो जिम्मेदारी दी है, मेहनत करूंगा, और बीजेपी को कठघरे में खड़ा करूंगा, गोविंद सिंह ने कहा कि मैं दिग्गज नेता नही काम करने वाला नेता हूँ, प्रदेश में बीजेपी ने जो भ्रष्टाचार फैला रखा है किसान हो या छात्र, व्यापारी हो युवा हो या महिलाएं या बच्चियां सब परेशान है और इसी का नतीजा है कि हर आदमी नाराज है, लोहा गर्म हो चुका है जनता चोट करने को लेकर तैयार बैठी है, वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह की आपसी सुलह को लेकर डाक्टर गोविंद सिंह ने कहा की चौधरी राकेश सिंह ने गलती स्वीकार कर ली है यदि पहले ही कर लेते तो यह स्थिति नही बनती।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News