नमकीन फैक्ट्री मालिक की रेलवे ट्रेक पर मिली खून से लथपथ लाश

भोपाल। ग्राम कोलुआ थाना अशोका गार्डन इलाके में नमकीन की फैक्ट्री चलाने वाले युवक की बीती रात भानपुर रेलवे लाईन में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक कल शाम सात बजे घर से हर रोज़ की तरह उधार दिए माल की रिकवरी के लिए व्यापारियों के जाने का बोलकर निकला था। शरीर पर आई चोटों से पुलिस का अनुमान है कि मौत ट्रेन से टकराने के कारण हुई है। छोला मंदिर पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।

एसआई एपी यादव के अनुसार सुमंत कुमार पिता भैरव चरण (48) निवासी उमा बिहार कॉलोनी के पास ग्राम कोलुआ थाना अशोका गार्डन क्षेत्र नमकीन की फैक्ट्री का संचालन करता था। घर के पास ही उसकी फैक्ट्री है। कल शाम को करीब पौने सात बजे घर से अपनी दो पहिया वाहन लेकर रिकवरी के लिए निकला था। एसआई का कहना है कि शाम करीब सात बजे बजे अचानक तेज बारिश हुई थी। भानपुर रेलवे लाइन के पास में वसूली करने के बाद सुमंत ने बाइक को पार्क कर रेलवे लाइन के रास्ते गांव तक जाने का प्रयास किया होगा। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। चोटों से अनुमान है कि मौत ट्रेन से टकराने के कारण हुई है। शव पड़े होने की सूचना रात करीब दस बजे थाने में मिली थी। जिसके बाद में स्पॉट से बॉडी को बरामद किया गया। जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News