बसपा विधायक की पीड़ा, ‘मुझे ही न्याय नहीं मिल रहा तो जनता को कै���े मिलेगा’

Published on -

भोपाल| कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रही  बहुजन समाज पार्टी की तेज तर्रार विधायक रामबाई का विधानसभा में दर्द सामने आया है| सदन में रामबाई ने आज अपने परिवार को एक मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा तो राज्य में किसे न्याय मिलेगा।

 शून्यकाल के दौरान विधायक रामबाई ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में चौरसिया परिवार में हुई घटना में उसके परिवार के लोगों को फंसाया गया है| इस घटना में 28 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है| सरकार में शामिल होने के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिल रहा है| विधायक के नाते मुझे न्याय नहीं मिल रहा है तो आम जनता को क्या मिलेगा| उन्होंने पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की| इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए कोई टिप्पणी नहीं कर सकता| बसपा विधायक की बात का समर्थन विपक्ष और उनके साथी बसपा विधायक ने भी किया। 

MP

एक दिन पहले ही मंत्री तुलसी सिलावट के बंगले पर सभी विधायकों और समर्थन दे रहे विधायकों को आमंत्रित किया गया था, इसका उद्देश्य सबको एकजुट रखना था, लेकिन बसपा विधायक ने सदन में अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए| हालांकि बाद में मीडिया से चर्चा में उन्होंने अपने परिवार को झूठे मामले में फंसाने की पीड़ा बताते हुए कहा कि हम सरकार के साथ हैं, लेकिन मेरे परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है यह पीड़ा है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News