भोपाल।
लोकसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है।आईएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद देर रात भोपाल पुलिस के 380 आरक्षकों के थोकबंद तबादले किए गए।यह आदेश भोपाल रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली ने जारी किए हैं। इन सभी आरक्षकों को उन स्थानों पर पदस्थ किया गया है, जहां पद काफी समय से खाली पड़े हुए थे। ये सभी आरक्षक रक्षित केंद्र भोपाल में पदस्थ थे।
![bulk-transfer-of-380-male-female-constables-of-bhopal-police-mp](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/084920190948_0_Capture.jpg)