मप्र में अब तक शुरू नहीं हो पाई बस सेवाएं, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भोपाल| प्रदेश भर लॉकडाउन (Lockdown) के साथ ही बस सेवा को बंद किया था| जो कि तीन माह बाद भी चालू नहीं हो पाई है| बस ऑपरेटर और सरकार के बीच चल रही खींचतान के चलते भोपाल समेत प्रदेशभर में यात्री बस सेवा चालू नहीं हो सकी। बस ऑपरेटरों का कहना है कि मांग पूरी हाेने पर ही वे बसों का संचालन करेंगे। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को पत्र लिखकर परिवहन विभाग एवं परिवहन व्यवसायियों के मध्य चल रहे गतिरोध को समाप्त कर शीघ्र ही बस सेवा शुरू कराने की मांग की है|

सीएम शिवराज को पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था एवं इस अवधि में प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पूर्णता प्रतिबंधित की गई थी| अब देश में अनलॉक व्यवस्था प्रारंभ होने पर प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को क्रमबद्ध तरीके से प्रारंभ करने के निर्देश दिए हुए है और बसों का संचालन 50% सवारी के साथ प्रारंभ करने की अनुमति दी गई| लेकिन सार्वजनिक परिवहन व्यवसायियों एवं परिवहन विभाग के बीच टैक्स छूट एवं अन्य मांगों को लेकर गतिरोध होने के कारण सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था प्रारंभ ही नहीं हो पाई| जिसके चलते मध्यप्रदेश के आमजन को आज भी परिवहन व्यवस्था की अनुपलब्धता के कारण असुविधा हो रही है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News