उपचुनाव : बुधवार शाम से थम जाएगा प्रचार-प्रसार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 30 अक्टूबर को प्रदेश में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे मतदान के लिए प्रचार बुधवार शाम रुक जाएगा, इसके साथ ही प्रत्याशियों के चुनाव-प्रचार में लगे बाहरी नेताओं को भी जिले से रवानगी लेनी पड़ेगी। इसमें खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए किया जा रहा प्रचार बुधवार को शाम छह बजे थम जाएगा।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- “पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध, चिंता न करें किसान”

इसके बाद कोई भी सभा या रैली नहीं हो सकेगी। प्रतिबंध अवधि में उम्मीदवार घर-घर संपर्क करेंगे। इसमें भी अधिकतम चार व्यक्ति उनके साथ रह सकते हैं। इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद बाहरी व्यक्तियों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन होटल, धर्मशाला आदि स्थानों की जांच भी कराएंगे। उम्मीदवार घर-घर संपर्क कर सकते हैं पर वे अपने साथ कोई प्रचार सामग्री नहीं रखेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur