भोपाल। शाहजहांनाबाद पुलिस ने वक्फ बोर्ड के सीईओ व बोर्ड के एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि सीओ ने नियम विरुद्ध छिंदवाड़ा में स्थित वक्फ समत्ती में सोला दुकानों का आवंटन कर दिया। जिन्हे दुकाने आवंटित की गई उनसे लिए चेक को भी फर्जी तरीके से केश करा लिया। इससे बोर्ड को करीब 25 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने बोर्ड के प्रभारी मुख्य कार्यपालीन अधिकारी की शिकायत की जांच के बाद में बीती रात एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस के अनुसार मोहम्मद एहमद खान वक्फबोर्ड में बतौर प्रभारी मुख्य कार्यपालीन अधिकारी पदस्थ हैं। उन्होंने एक शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वक्फ की छिंदवाड़ा में स्थित प्रापर्टी को तत्कालीन सीओ यूनुस खान ने कर्मचारी खुशनम अली की मदद से पद का दुरूपयोग करते हुए अवैध तरीके से 16 दुकानों का आवंटन किया। सभी दुकानदारों से लाखों रूपए की रकम चेक के माध्यम से बैंक में प्राप्त कर हड़प ली। कीमती जमीन कम दामों में किराएदारी किए जाने के कारण बोर्ड को पच्चीस करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।